छत्तीसगढ़

ऑपरेशन राहुल, हम होंगे कामयाब, रेस्क्यू टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटी,होरिजेंटल खुदाई जारी


रायपुर. रेस्क्यू टीम सावधानी पूर्वक लगातार राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है

अभी होरिजेंटल खुदाई की जा रही है ताकि राहुल तक आसानी से पहुचा जा सकें ।

कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला लगातार रेस्क्यू कार्य की निगरानी कर रहे है । वे स्वयं बोरवेल के पास है और कैमरे से बच्चे की गतिविधियों को देख रहे हैं।

बोरवेल में फंसे बच्चे को बचाने रेस्क्यू दल खुदाई कर रहा है. राहुल अभी सो रहा है. सुबह 5 बजे 2 केला और फ्रूटी दिया गया था. उसने केला भी खाया और फ्रूटी भी पिया था. सुरंग के रास्ते में बड़ी चट्टान आने के कारण मशीन असफल साबित हो रही है. हाथ से खुदाई की जा रही है. लगभग 10 फीट की और खुदाई करनी है.

कलेक्टर एनडीआरएफ और एसईसीएल के अधिकारियों से सलाह ले रहे

कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला सेना, एनडीआरएफ और एसईसीएल के अधिकारियों से सलाह ले रहे हैं. रणनीति पर लगातार चर्चा चल रही है. एक बड़ी हैंड ड्रिलिंग मशीन भी लाई गई है जिससे चट्टान को काटा जा रहा है. ज्यादा बड़ी मशीन से आसपास कंपन की संभावना बढ़ने के कारण राहुल के लिए खतरा हो सकता है. सूझबूझ और एक्सपर्ट के साथ चर्चा कर फैसला लिया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button