छत्तीसगढ़
ऑपरेशन राहुल बचाव अभियान हुआ तेज, सुरंग के लिए ड्रिल जारी

जांजगीर. बोरवेल वाले जगह की घेराबंदी कर लोगों को हटाया गया। एनडीआरएफ ने ऊपर में भी रेस्क्यू के काम को प्रारंभ किया। बोरवेल तक लगभग 1 मीटर की दूरी ही रह गई है। ऊपर कम्पन हो रहा है एनडीआरएफ रस्सी लेकर रेस्क्यू कर रहा है.
राहुल की गतिविधियों को कैमरे में से देखा जा रहा है.सभी गांववासियों को अपने घरों के बोर चालू करने के निर्देश दिए गए.