ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

“ऑपरेशन महादेव” : आतंक पर करारा प्रहार, मुख्यमंत्री ने सुरक्षाबलों के साहस को किया नमन

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने “ऑपरेशन महादेव” की सफलता पर भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साहस और शौर्य को सलाम किया है। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन भारत की आतंकवाद के खिलाफ अडिग और निर्णायक नीति का प्रतीक है। पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को मार गिराना सुरक्षाबलों की रणनीतिक कुशलता और निडरता का प्रमाण है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि ऑपरेशन महादेव हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आतंकवाद के खिलाफ सख्त रवैये और संकल्प का परिणाम है। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों के साहसिक कदमों ने देशवासियों को गर्व और सुरक्षा का अहसास कराया है। यह ऑपरेशन केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि उन सभी देशविरोधी ताकतों के लिए स्पष्ट संदेश है जो भारत की भूमि पर अपने आतंकी मंसूबों को अंजाम देना चाहते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत अब आतंक के खिलाफ नरमी नहीं, बल्कि निर्णायक नीति पर चल रहा है। सेना, अर्धसैनिक बल और पुलिस के आपसी समन्वय से देश की सुरक्षा मजबूत हुई है। उन्होंने वीर जवानों को नमन करते हुए कहा कि देश उनके पराक्रम और बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। ऑपरेशन महादेव ने एक बार फिर साबित किया है कि भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Related Articles

Back to top button