भीषण गर्मी में ऑपरेशन: डिहाइड्रेट हुए 40 जवान, तेलंगाना के अस्पताल में भर्ती

बीजापुर। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना बॉर्डर पर नक्सलियों के खिलाफ चल रहे सबसे बड़े ऑपरेशन के दौरान 40 से ज्यादा जवान तेज गर्मी में डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए। सभी जवानों को भद्राचलम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जवान बीते 4 दिनों से लगातार जंगलों में ऑपरेशन चला रहे हैं। तापमान ज्यादा होने के कारण जवानों की तबीयत बिगड़ी। MI-17 हेलिकॉप्टर से जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया। मुठभेड़ में अब तक 3 नक्सली मारे गए, एक जवान घायल। आपको बता दे, कि छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र बॉर्डर पर करीब 5,000 जवानों की तैनाती।
नक्सली लीडर हिड़मा, देवा और दामोदर को घेरे में लिया गया है। ऑपरेशन में अब तक महिला नक्सलियों समेत 5 की मौत, भारी मात्रा में हथियार बरामद। ड्रोन से निगरानी, हेलिकॉप्टर से राशन-पानी भेजा जा रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, कि “जवानों का साहस काबिल-ए-तारीफ है। ऑपरेशन अभी जारी है, हमें थोड़ा और इंतजार करना होगा। जल्द बड़ी सफलता मिलेगी।”