इस जंक्शन पर खुलेआम फायरिंग, ABVP के पूर्व कार्यकर्ता की हत्या

गया

गुरुवार रात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में सक्रिय रहे 45 वर्षीय शिक्षक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। फायरिंग की आवाज सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर मौके से भाग चुके थे। शिक्षक का नाम नरेंद्र कुमार बताया जा रहा है और वो बिहार के औरंगाबाद में एक सरकारी स्कूल में शिक्षक थे। घटना के बारे में जानकारी देते हुए गया के डीएसपी पीएन साहू ने बताया कि फायरिंग गया जंक्शन के फुट ओवर ब्रिज पर हुई। घटना बिहार के गया जंक्शन का है।

पीएन साहू ने बताया, ‘फायरिंग की आवाज सुनते ही पुलिस तुंरत मौके पर पहुंची, लेकिन हमलावर भाग चुके थे। मृतक नरेंद्र कुमार औरंगाबाद के सरकारी स्कूल में पढ़ाते थे। हमलावरों ने नरेंद्र कुमार के सिर में सटाकर गोली मारी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने नरेंद्र कुमार के परिवार को सूचना दी और इसके बाद हमलावरों की तलाश में जुट गई। मामले में केस भी दर्ज कर लिया गया है।’

एबीवीपी में सक्रिय थे नरेंद्र कुमार

पुलिस को परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र कुमार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता थे और हाल ही में उन्होंने अपने वार्ड से नगर निगम पार्षद का चुनाव भी लड़ा था। हालांकि पुलिस को अभी तक हमलावरों और नरेंद्र कुमार की हत्या की वजह के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है।

Exit mobile version