छत्तीसगढ़

कांग्रेस विधायक के वीडियो वायरल पर ओपी चौधरी बोले – गांधी परिवार ने छत्तीसगढ़ को एटीएम बनाने का काम किया है, ऊपर के लोग करोड़ों रुपए में खेल रहे

रायपुर। भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है। भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सत्ता जाने के डर से कांग्रेस के लोग बौखला गये हैं, रायगढ़ मे पीएम मोदी  की सभा को फेल करने के लिए कांग्रेस के लोगो ने गलत अफवाह और षडयंत्र फैला रहे थे कि प्रधानमंत्री मोदी नहीं आ रहे हैं। 

नये रायपुर मे G20 के विंग युथ का कार्यक्रम हुआ था।15 देशो के युवाओं ने भाग लिया था, जिसमे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शामिल हुए थे। पीएम मोदी G20 का नेतृत्व दिला रहे है, तो कांग्रेस के पेट मे दर्द क्यों हो रहा हैं। कांग्रेस विधायक के वीडियो वायरल पर कहा कि गांधी परिवार ने छत्तीसगढ़ को एटीएम बनाने का काम किया है ऊपर के लोग करोड़ों रुपए मे खेल रहे हैं। 

ऊपर बैठे लोग करोड़ों में खेल रहे हैं तो नीचे बैठे हैं लोग में लाखों में खेल रहे हैं, जिसका वीडियो वायरल हुआ है।CBI जांच की op चौधरी ने मांग की। क्या मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल अपने विधायक पर कार्यवाही करेगे..?* या फिर मेरे उपर FIR करेंगे। कांग्रेस भ्रष्टाचार और घोटाला की सरकार है।

Related Articles

Back to top button