छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

बीजेपी के लोग ही दस्तावेज उपलब्ध करवाए, ब्राह्मनंद नेताम को लेकर मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान, बोले- पहले अपनी पार्टी को ठीक करें बाद में दुसरो पर आरोप लगाए

रायपुर. ब्राह्मनंद नेताम को लेकर मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान सामने आया है। भाजपा नेताओ पर मंत्री अमरजीत भगत ने गंभीर आरोप लगाए हैं। भगत ने कहा कि बीजेपी के लोग ही दस्तावेज उपलब्ध करवाए हैं।बीजेपी में इतनी कलह हैं कि गुप्त रिपोर्ट उपलब्ध करा रहे हैं। पहले अपनी पार्टी को ठीक करें बाद में दुसरो पर आरोप लगाए।

जीएसटी क्षतिपूर्ति राशि पर मंत्री अमरजीत भगत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दोहरा व्यवहार का आरोप लगाया . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गैर भाजपाई राज्य में छल कपट दोहरा व्यवहार कर रहे हैं. राज्य के हित को केंद्र अनदेखा कर रही है। इससे राज्य का विकास प्रभावित हो रहा हैं. व्यवस्था से छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए.

बता दे कि केंद्र सरकार ने बीते दिनों GST क्षतिपूर्ति का 500 करोड़ रुपए केंद्र ने दिया है. वहीं अभी भी केंद्र से 13 सौ 75 करोड़ रुपए लेना बाकी है. इस वित्तीय वर्ष में छत्तीसगढ़ ने GST क्षतिपूर्ति के लिए 18 सौ 75 करोड़ का क्लेम था।





Related Articles

Back to top button