Uncategorized

Online Shopping: अब शॉपिग करना हुआ आसान, Flipkart लेकर आया ये शानदार ऑप्शन, जानिए

नई दिल्ली। (Online Shopping) Flipkart अपने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Voice search का भी ऑप्शन दे रहा है। इस ऑप्शन के जरिए आप अपना वॉयस कमांड देकर अपने फ्लिपकार्ट से शॉपिंग कर सकेंगे।

जानकारी के मुताबिक 75 फीसदी यूजर्स ऐसे है, जो अंग्रेजी का इस्तेमाल कम या ना के बराबर करते हैं, जिसमें ज्यादातर ग्रामीण इलाके के लोग शामिल है। (Online Shopping) यही वजह है कि Flipkart  छोटे शहरों के लिए वॉयस सर्च Voice search का ऑप्शन दे रहा है, जिससे इन क्षेत्रों के यूजर्स आसानी से अपने प्रोडक्ट को ढूंढकर शॉपिंग कर सकें।

Flipkart  ने नई टेक्नोलॉजी के माध्यम से ऑटोमेटिक स्पीच रिकग्निशन (Automatic speed recognition), नैचुरल लैंग्वेज अंडरस्टैंडिंग और टेक्स्ट-टू-स्पीचफीचर को इनेबल किया है, (Online Shopping) जिसके कारण कोई भी यूजर्स अपने वॉयज कमांड के जरिए टेक्टट में बदल देगा।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से भारत में वॉयस का क्रेज काफी तेजी से बढ़ा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में लगभग 5 लाख से अधिक लोग वॉयस सर्च (Voice search) का इस्तेमाल करते है और अपने प्रश्नों का जवाब पाते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button