
जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। जिले रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्र के बुंदेली गांव में एक कुंए में जहरीली गैस के रिसाव से एक सफाईकर्मी की मौत हो गयी, जबकि एक की हालत गंभीर है। दोनों कुएं की सफाई करने के लिए उतरे थे। इसी दौरान दोनों बेहोश हो गए, एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। जिसे निकालकर अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पूरा मामला रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्र के बुंदेली गांव का है।
घटना के बाद से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर डायल 112 और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। इस दौरान कुएं में डूबे युवक का नगर सेना ने रेस्क्यू कर बाहर निकााला गया। मृतक की पहचान जगत राम के हुई। कुएं से निकलने वाली जहरीले गैस के कारण मौत होने की वजह बताई जा रही है। इस पूरे मामले पुलिस जांच कर रही है।