देश - विदेश
वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल लोकसभा में पेश

नई दिल्ली। आज मंगलवार को लोकसभा में वन नेशन, वन इलेक्शन से जुड़ा विधेयक पेश किया गया। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस विधेयक को सदन के पटल पर रखा। इस विधेयक का उद्देश्य देश में एक साथ लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव कराना है। सरकार इस विधेयक को पेश करने के बाद इसे संयुक्त समिति (JPC) के पास भेजने की सिफारिश करने जा रही है।
इस विधेयक के पेश होने के बाद बीजेपी ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी किया था। वहीं, कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सुबह एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई और तीन लाइन की व्हिप जारी की। विपक्ष लगातार वन नेशन, वन इलेक्शन का विरोध करता आ रहा है। खासकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस विधेयक का विरोध करते हुए इसे संविधान को खत्म करने का एक और षड्यंत्र करार दिया है।