छत्तीसगढ़बिलासपुर

जमीन काम के एवज में मांगे थे एक लाख रुपए, एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते हुए आरआई को रंगेहाथ किया गिरफ्तार…

बिलासपुर। एसीबी की टीम ने तहसील कार्यालय में पदस्थ आरआई को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक जमीन संबिधत काम करने के एवज में आरआई ने पीड़ित से एक लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी तो और उसे शुक्रवार यानी की आज के दिन पैसा लेकर बुलाया था। जिसकी शिकायत पीड़ित ने एसीबी से की थी।

आज नियत समय पर पीड़ित एक लाख रुपए लेकर तहसील कार्यालय पहुंचा था। जहां आरआई के केबिन में पहुंचकर उसने आरआई संतोष देवांगन को एक लाख रुपए रिश्वत दिया। इस दौरान एसीबी की टीम मौके पर मौजूद थी। जैसे ही पीड़ित ने एक लाख रुपए आरआई को दिए टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। टीम को मौके पर देखकर आरआई हैरान भी था। लगातार टीम से माफी मांगते हुए छोड़ने की गुहार लगा रहा था। बहरहाल रिश्वतखोर आरआई को एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button