छत्तीसगढ़
IED की चपेट में आने से एक जवान जख्मी, बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर रेफर की तैयारी

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर. नक्सलियों के लगाए प्रेशर IED की चपेट में आने से एक जवान जख्मी हो गया.कोबरा 210 के जवान एंटी नक्सल आपरेशन पर निकले थे. घायल जवान का नाम निरंजन पासवान है. प्राथमिक उपचार के लिए घायल जवान को बासागुड़ा अस्पताल लाया गया. घायल जवान की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही हैं. बेहतर उपचार के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजे जाने की चल रही तैयारी चल रही है. तरेम थानाक्षेत्र के बुडग़ीचेरू के जंगलों में IED ब्लास्ट हुआ है. ASP पंकज शुक्ला ने जानकारी दी.