छत्तीसगढ़
NH में दो ट्रक में भिड़ंत एक चालक की मौत

जशपुरनगर: कटनी गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित डोड़काचौरा में दो ट्रकों की बीच हुई सीधी भिड़ंत में एक ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। वहीं दूसरा चालक क्षतिग्रस्त ट्रक में फंस गया। उसे मशक्कत के बाद निकालकर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस टीम ने दूसरे ट्रक के नीचे दबे चालक के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।