आरक्षण की मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज का एक दिवसीय आर्थिक नाकेबंदी और धरना प्रदर्शन

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। कटनी-गुमला नेशनल हाईवे 43 सड़क के गांधी चौक में सर्व आदिवासी समाज के द्वारा आरक्षण को लेकर एक दिवसीय आर्थिक नाके बंदी और धरना प्रदर्शन किया गया.
दरसअल आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के 32% आरक्षण को घटाकर 20% कर दिया गया है जिसको लेकर सर्व आदिवासी समाज लगातार आरक्षण के मुद्दे को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.इसी कड़ी में अंबिकापुर के गांधी चौक में सर्व आदिवासी समाज द्वारा बिरसा मुंडा की जयंती पर आदिवासियों द्वारा 32% आरक्षण दिए जाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर 5 घंटो तक आर्थिक नाके बंदी कर विरोध प्रदर्शन किया.
इस दौरान सरगुजा संभाग के सर्व आदिवासी समाज अंबिकापुर के गांधी चौक एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. और कहा कि आगामी दिनों में प्रदेश सरकार सर्व आदिवासी समाज की मांगो को नही सुना गया तो छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का घेराव किया जाएगा।