हाथी को मौत की नींद सुलाने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

आनंद मिश्रा@बलरामपुर। जिले के वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर क्षेत्रांगत ग्राम पंचायत मेढ़ारी के आश्रित ग्राम फोफली महुआ जंगल किनारे हाथी की मौत हो गई थी। जंगल विभाग के अधिकारियों के द्वाराखोज बीन पर पता चला कि 3 आरोपियो के द्वारा जंगल में शिकार करने के लिए 11 हजार केवी बिजली का कनेक्शन लगाकर मादा हाथी को मौत की नींद सुला दीी।

ग्रामीणो ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना के बाद तुरंत वन अमला मौके पर पहुँचकर उच्च अधिकारियो को इसकी सूचना दी। जिसके बाद डॉक्टर ने पीएम के बाद हाथी के शव को दफन कर दिय था।

वन विभाग के अधिकारियों ने मादा हाथी के मौत मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए जांच शुरू की। एक आरोपी जयसिह उर्फ खिरूपिता चमरू उम्र 35 वर्ष ग्राम फोफली मेढ़ारी निवासी कोगिरफ्तार करने में सफलता मिली है। दो आरोपी फरार हैं। उनकी तलाशी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी जयसिंह के द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा जंगली सुअर का शिकार करने के लिए तार लगाया गया था

Exit mobile version