मजदूर के बेटे ने किया टॉप, मेरिट लिस्ट में हासिल किया नौंवा स्थान, जिले का नाम किया रोशन

आनंद मिश्रा@बलरामपुर। आज छतीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड के द्वारा बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया रिजल्ट घोषित होने बाद बलरामपुर जिले के हायर सेकेन्डरी स्कुल बरती कलाँ में ग्राम पंचायत परसडीहा के आश्रित ग्राम सेमर पारा निवाली साहिल खान पिता इमामुदीन खलीफा ने मेरिट सूची में नौंवा स्थान हासिल किया है।

बता दें कि साहिल का पिता रोजी मजदूरी करके घर चलाते हैं। वहीं रिजल्ट के बाद से साहिल के घर में खुशी का माहौल है। छात्र ने कहा कि शिक्षकों के मार्ग दर्शन पर चलकर आज मेरिट सूची में 9वां स्थान प्राप्त किया है। जिससे मेरे माता पिता शिक्षकों ग्राम ब्लॉक जिला और राज्य का नाम रोशन किया गया है और सहिल आगे चलकर वकील बनना चाहता है। वहीं स्कूल के प्रभारी प्राचार्य युधन जायसवाल के द्धारा छात्र को मिठाई खिलाकर पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

Exit mobile version