
अंकित सोनी@सूरजपुर। पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध नशीले इंजेक्शन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दरअसल सूरजपुर कोतवाली पुलिस को लंबे समय से सूरजपुर के बड़कापारा इलाके में नशीले इंजेक्शन के अवैध कारोबार को लेकर शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने अपने मुखबीरों को एलर्ट किया और सूचना के बाद दबिश देकर संतोष त्रिपाठी जो कि नशीली इंजेक्शन बेचने की फिराक में था, उसके पास से 221 नग नशीला इंजेक्शन जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।