छत्तीसगढ़

Rajya Sabha से निलंबन की कार्रवाई पर सांसद छाया वर्मा ने कहा- सदन में जनता के प्रतिनिधियों को बोलने से जा रहा है रोका

नई दिल्ली: राज्यसभा (Rajya Sabha) से निलंबन की कार्रवाई पर कांग्रेस की राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि ये मुद्दा पिछले सेशन का था. इसमें कार्रवाई भी उसी समय होनी चाहिए थी. मोदी जी के इशारे पर यह हुआ है. मैं जनप्रतिनिधि हूं. जनता के सवाल हम उठाते रहते हैं. लेकिन हमे बोलने से रोका जाता है.

बता दें कि  सांसदों को शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया है. निलंबित सांसदों पर संसद के मानसून सत्र के दौरान राज्य सभा (Rajya Sabha) में अशोभनीय आचरण और सभापति के निर्देशों का उल्लंघन के आरोपों के अलावा संसदीय नियमों की अनदेखी का आरोप है.

Raipur: अनाथ बच्चों के नाम पर चंदा उगाही करने वाले बाप-बेटे गिरफ्तार, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा, मध्यप्रदेश के रहने वाले है आरोपी

उन्होंने आगे कहा है कि कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को भी बोलने से रोका जाता है. वो जितना समय मांगते हैं. उन्हें नहीं मिलता है. उनकी माइक का कनेक्शन काट दिया जाता है. ऐसा हमलगों के साथ हो रहा है. जहां तक माफी मांगने की बात है. उस पर मै तो कुछ नहीं बोलूंगी हमारे पार्टी लीडर जैसा कहेंगे हम वैसा करेंगे. अभी इसपर मैं कुछ नहीं कह सकती हूं.

Related Articles

Back to top button