Gariyaband: वकीलों और राजस्व अमले के बीच ठनी, तहसीलदार से कोटवार तक हड़ताल पर

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में राजस्व अमले के साथ वकीलों के विवाद की चिंगारी आज पूरे प्रदेश में आग की तरह फैल गई है। आलम यह है कि जिले का विवाद अब राजधानी से लेकर पूरे प्रदेश की आबोहवा को गरम कर चुका है और राजस्व विभाग के अफसर से लेकर अर्दली तक ने काम बंद हड़ताल कर दिया है। राजस्व विभाग  ने इस विवाद को लेकर अब वकीलों की गिरफ्तारी की मांग की है।

Mungeli: पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों के हित में की अच्छी पहल की शुरूआत, जानिए

गरियाबंद में भी इसी घटना को लेकर के तहसीलदार और कोटवार जिला स्तरीय जिला मुख्यालय गांधी मैदान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं वहीं समर्थन देने पटवारी संघ लिपिक संघ हड़ताल स्थल पर पहुंचे जहां सभी संघ वाले एक आवाज में वकीलों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं विदित हो कि गरियाबंद मुख्यालय के हृदय स्थल कहे जाने वाले गांधी मैदान पर डेढ़ से 200 कर्मचारी हड़ताल पर बैठे हैं यहां तक अल्टीमेटम दे चुके हैं कि शाम तक गिरफ्तारी होनी चाहिए यदि गिरफ्तारी नहीं होती है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है।

Exit mobile version