ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

रक्षाबंधन पर डिप्टी सीएम और मंत्री ने सरेंडर नक्सली से बंधवाई राखी

दंतेवाड़ा। रक्षाबंधन के अवसर पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा तथा मंत्री केदार कश्यप ने दंतेवाड़ा में नक्सलवाद का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौटी महिलाओं और पुलिसकर्मियों से राखी बंधवाई। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष, बस्तर कमिश्नर, बस्तर आईजी, दंतेवाड़ा कलेक्टर, दंतेवाड़ा एसपी और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

इस मौके पर डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा, “अगर कोई बहन नक्सलवाद छोड़कर वापस लौटना चाहती है, तो पूरा समाज उसे अपनाए। हम सभी मिलकर उसकी सुरक्षा और आजीविका सुनिश्चित करेंगे, ताकि वह सम्मानजनक जीवन जी सके।”

शर्मा और कश्यप जल्द ही सुकमा जिले के पुनर्वास केंद्र का भी भ्रमण करेंगे, जहां आत्मसमर्पित नक्सली महिलाओं ने उन्हें राखी बांधी। उन्होंने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि पुनर्वास योजनाओं के तहत उन्हें रोजगार, आत्मनिर्भरता के अवसर, बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी।

दंतेवाड़ा प्रशासन और पुलिस लंबे समय से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विश्वास बहाली और पुनर्वास कार्यक्रम चला रहे हैं। ऐसे आयोजनों से समाज और पूर्व नक्सलियों के बीच की दूरी घटती है और शांति का माहौल बनता है।

रक्षाबंधन पर हुई यह पहल भाई-बहन के रिश्ते से आगे बढ़कर समाज में अपनापन, विश्वास और शांति का संदेश देने वाली बनी।

Related Articles

Back to top button