ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

संविधान दिवस पर मुख्यमंत्री का अंबेडकर चौक में नमन, न्याय और समानता के प्रतीक को किया याद

रायपुर। संविधान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी स्थित अंबेडकर चौक पहुंचकर भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें सादर श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. अंबेडकर केवल भारतीय संविधान के निर्माता ही नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय, समानता और समरसता के प्रखर प्रेरणास्रोत रहे हैं। उन्होंने समाज के हर वर्ग को समान अधिकार दिलाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि भारत का संविधान हमारी एकता और लोकतंत्र का आधार स्तंभ है। यह प्रत्येक नागरिक को अधिकार प्रदान करता है और साथ ही कर्तव्यों के प्रति जागरूक भी करता है। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर की दूरदर्शिता, गहन अध्ययन और राष्ट्रनिर्माण की सोच के कारण ही आज भारत विश्व के सबसे मजबूत लोकतंत्रों में से एक है।

इस अवसर पर विधायक राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, महापौर मीनल चौबे सहित अनेक जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी और आम नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने संविधान दिवस के इस महत्वपूर्ण अवसर पर डॉ. अंबेडकर के अमूल्य योगदान को स्मरण किया और संवैधानिक मूल्यों के संरक्षण का संकल्प व्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह ने विविधता में एकता की भावना को आगे बढ़ाने और संविधान में निहित समानता व न्याय के सिद्धांतों को जीवन में अपनाने का निश्चय किया। श्रद्धा और सम्मान से भरे इस आयोजन ने डॉ. अंबेडकर के विचारों को पुनः स्मरण कराया और समाजहित के लिए उनके मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।

Related Articles

Back to top button