छत्तीसगढ़

BJP अल्पसंख्य मोर्चा के प्रदेश प्रभारी हुकिन्स का 28 व 29 को छत्तीसगढ़ प्रवास पर

 

 
0 28 को रायपुर शहर व ग्रामीण की बैठक, 29 को पिथौरा में प्रदेश, ज़िला व मंडल इकाइयों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे
 
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और छत्तीसगढ़ प्रभारी जोसफ़ जान हुकिन्स कल 28 मार्च को अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं। हुकिन्स सड़क मार्ग से जबलपुर से शाम 5.00 बजे रायपुर पहुँचेंगे।

मोर्चा के प्रदेश प्रभारी श्री हुकिन्स 28 मार्च को रायपुर शहर व ग्रामीण ज़िला इकाइयों की ‘एकात्म परिसर’ में आहूत बैठक में हिस्सा लेंगे। अगले दिन 29 मार्च को महासमुन्द ज़िले के पिथौरा स्थित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्मृति टाऊनहॉल में अल्पसंख्यक मोर्चा के सभी पदाधिकारियों की बैठक लेंगे, जिसमें मोर्चा प्रभारी डॉ. सलीम राज, प्रदेश अध्यक्ष आरिफ़ खान, रायपुर शहर ज़िला भाजपा अध्यक्ष व पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, महासमुन्द ज़िला भाजपा अध्यक्ष व पूर्व संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी, मोर्चा के प्रदेश महामंत्री शाहिद खान व शक़ील अहमद, ज़िला प्रभारी युनुस क़ुरैशी, मोर्चा के रायपुर व महासमुन्द ज़िला अध्यक्ष क्रमश: जसपाल रंधावा व आबिद खान सहित मोर्चा के सभी शहर व मंडल इकाइयों समस्त पदााधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी मोर्चा के प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी सौरभ देव ने दी है।

Related Articles

Back to top button