Omicron की आहट, लागू हुआ नाइट कर्फ्यू, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार का फैसला

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है। जो कि सोमवार से लागू होगा। । राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ दिनों में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या में उछाल दर्ज किया गया है। जिसके बाद राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार रविवार को दिल्ली में 290 नए कोरोनोवायरस मामले और एक संक्रमित की मौत हुई, जबकि पॉजिटविटी दर बढ़कर 0.55 प्रतिशत हो गई।

Korba: मिल गई अपहृत नर्स, पुलिस लेकर पहुंची थाने, पूछताछ के बाद होगा मामले का खुलासा

इसके साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 14,43,352 हो गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 25,105 हो गई। सक्रिय मामलों की संख्या 1,103 है, जिनमें से 583 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

Exit mobile version