देश - विदेश

Omicron Variants: गुजरात-कर्नाटक के बाद अब महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन की एंट्री, एक शख्स पॉजिटिव, भारत में अब तक मिले 4 लोग

मुंबई। गुजरात-कर्नाटक के बाद अब महाराष्ट्र में भी Omicron Variants का एक मामला सामने आ गया है. संक्रमित शख्स पहले शख्स साउथ अफ्रीका गया था और फिर दुबई से होते हुए भारत आया. जांच में पुष्टि हो चुकी है कि वो शख्स Omicron Variants से संक्रमित है.

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं. 2 केस कर्नाटक में और तीसरा गुजरात में मिला है. जितने भी संक्रमित अभी तक मिले सभी साउथ अफ्रीका से वापस लौटे हैं. गुजरात के जामनगर में जो सख्स ओमिक्रॉन से संक्रमित मिला था, उसकी कोविड जांच एयरपोर्ट पर की गई थी. जांच के दौरान वो संक्रमित मिला. जिसके बाद उसका सैंपल सिक्वेंसिग के लिए लैंब भेजा गया था. जहां से ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई.

Chhattisgarh: इस्पात क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण को रोकने की मांग, प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की मुलाकात

उपराष्ट्रपति ने किया ट्वीट, कहा: सतर्क रहें

वहीं omicron की दस्तक के बीच उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्वीट किया कि नए वैरिएंट से फिर लोगों में डर पैदा हो गया है. मैं लोगों को सलाह दूंगा कि वे घबराएं नहीं, बल्कि सतर्क रहें. गाइडलाइंस का ध्यान रखें.

Bemetara: शोरूम में हुए चोरी मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, आलमारी के लाकर में रखे 2.10 लाख रुपए किये थे पार, बाकी आरोपियों की तलाश जारी

ओमीक्रोन वेरिएंट से कैसे उभरे

ओमीक्रोन वेरिएंट की एंट्री भारत में भी हो चुकी है. दक्षिण अफ्रीकी ये वेरिएंट काफी खतरनाक है. अब इसके प्रसार को रोकने के लिए सरकार को कोविड टेस्टिंग, जीनोम सीक्वेंसिंग और वयस्कों के टीकाकरण पर जोर देना होगा. वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर आकलन करने के बाद वैक्सीन डोज़ के इंटरवल्स, बूस्टर्स या स्कूलों के खोलने-बंद करने को लेकर कोई फ़ैसला सरकार को लेना चाहिए.

Related Articles

Back to top button