Omicron Variant की सऊदी अरब में एंट्री, मिला पहला केस, अफ्रीकी देश से लौटा था संक्रमित

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट दक्षिण अफ्रीका, यूरोपीय देशों, ब्रिटेन, नीदरलैंड, लैटिन अमेरिका समेत 14 से ज्यादा देशों में फैल चुका है. अब सऊदी अरब में भी नए Omicron Variant की एंट्री हो गई है. सऊदी अरब ने बुधवार को कहा है कि देश में कोरोना के नए वेरिएंट का पहला केस मिला है. सऊदी अरब की सरकारी न्यूज एजेंसी ने कहा, यह पहला केस उत्तरी अफ्रीकी देश से आए नागरिक में मिला है.

रिपोर्ट के मुताबिक, जो व्यक्ति संक्रमित मिला है, उसे और उसके संपर्कों को क्वारंटीन कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह गल्फ देशों में Omicron Variant का पहला केस है. ओमिक्रॉन अभी तक 14 से ज्यादा देशों में फैल चुका है.

UP के लोग डर के साए में, बीजेपी तानाशाहों की पार्टी, जो असहमति की आवाज दबा देती है: सीएम भूपेश बघेल

केंद्र सरकार ने at risk देशों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में यूरोपीय देशों, ब्रिटेन, द अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिंबाबे, सिंगापुर, हॉन्ग कॉन्ग और इजरायल को शामिल किया गया है. इन देशों से भारत आने वाले नागरिकों की हर दूसरे, चौथे और 7वें दिन आरटी-पीसीआर जांच होगी. अगर कोई नागरिक पॉजिटिव आता है, तो उसे अस्पताल भेजा जाएगा. वहीं, निगेटिव यात्रियों को 7 दिन होम क्वारंटीन रहना होगा.

Exit mobile version