देश - विदेश
NDA से ओम बिरला बनाए गए लोकसभा स्पीकर के उम्मीदवार

नई दिल्ली। देश की 18वीं लोकसभा में ओम बिरला को एनडीए की ओर से लोकसभा स्पीकर का उम्मीदवार बनाया गया है। सरकार के सहयोगी दलों ने बीजेपी नेता के नाम पर अपना समर्थन जताया है। वहीं INDIA ब्लॉक के नेता लोकसभा के डिप्टी स्पीकर के पद की मांग कर रहे हैं। लोकसभा के स्पीकर का चुनाव बुधवार को होना है।
विपक्ष को दिया जाए डिप्टी स्पीकर का पद-राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमने राजनाथ सिंह से बोला है कि हम उनके लोकसभा स्पीकर के उम्मीदवार का समर्थन करेंगे, लेकिन परंपरा यह है कि डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दिया जाना चाहिए।