Olympics का शानदार Saturday, भाला फेंक में आज भारत के नीरज का पाकिस्तान के अरशद से मुकाबला

टोक्यो। (Olympics) ‘खेलों के महाकुंभ’ का आज 7 अगस्त यानी कि आज 16 वां दिन है. स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का मुकाबला आज पाकिस्तान के अरशद नदीम से हैं. फाइनल मैच भारतीय समयानुसार 4.30 बजे से शुरु होगा. वैसे आज का मैच जबरदस्त होने वाला है, क्यों कि आज भारत पाकिस्तान से भिड़ने जा रहा है. जिसका की खेल प्रेमियों जमकर उत्साह है.

क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम ने जैसा प्रदर्शन किया, उससे ये तय है कि ये दोनों जैवलिन थ्रोअर मेडल के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे.

Encounter: दहशतगर्दों का अंत, सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर

(Olympics) 23 साल के नीरज चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में क्वालिफाई के लिए 83.50 मीटर की सीमा को पार करते हुए 86.65 मीटर भाला फेंका था. वह ग्रुप-ए में टॉप पर थे. वहीं, अरशद नदीम ने 85.16 मीटर के थ्रो के साथ फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था. वह ग्रुप बी में तीसरे नंबर पर थे. दोनों ग्रुप को मिलाकर कुल 12 खिलाड़ी फाइनल के लिए क्वालिफाई किए हैं.

Exit mobile version