पैट कमिंस की कप्तानी में फाइनल में पहुंची हैदराबाद की टीम

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के 17वें सीजन के क्वालीफायर 2 मैच में 36 रनों से मात देने के साथ फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। राजस्थान की टीम को इस मैच में 176 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह 20 ओवर्स में 139 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सके।

इसके बाद टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम लगातार अंतराल में विकेट गंवाती रही जिससे टीम 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 139 रनों के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी और उसे 36 रनों से मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में हैदराबाद की टीम के लिए गेंदबाजी में शहबाज अहमद ने कमाल दिखाते हुए सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल के इतिहास में तीसरी बार फाइनल में अपनी जगह को पक्का किया है।

Exit mobile version