छत्तीसगढ़कांकेर (उत्तर बस्तर)
SECL के कुसमुंडा खदान के निरीक्षण पर पहुँचे थे अधिकारी, तेज बहाव में बहे, एक ने तैरकर बचाई जान,तो दूसरा लापता

कोरबा। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां SECL के कुसमुंडा खदान के गोदावरी ब्लाक का निरीक्षण करने पहुँचा एक अधिकारी लापता हो गया। जबकि दूसरे ने तैरकर अपनी जान बचा ली। जानकारी मिल रही है कि तेज बारिश के बाद खदान में जलभराव हो गया हैं। जिसके निरीक्षण के लिए दो अधिकारी पहुँचे, उन्होंने क्या पता ये खदान उनके लिए खतरनाक बन जाएगा। इस बीच पानी के तेज बहाव में दो अधिकारी बह गए, एक ने तैरकर अपनी जान बचा ली, लेकिन दूसरा पानी के तेज बहाव में बह गया। घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे, और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। बिलासपुर SDRF की टीम मौके पर पहुंची, और अधिकारी की खोज में जुट गई।