हैदराबाद के एक्सपर्ट से अफसरों ने सीखा साइबर सुरक्षा का हुनर

रायपुर। राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में शुक्रवार 9 फरवरी सुरक्षित डिजिटल व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए एक दिन की कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का विषय था “साइबर सिक्योरिटी”, जिसमें हैदराबाद के साइबर सिक्योरिटी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के सीईओ डॉ. श्रीराम बिरुदावोलू ने मार्गदर्शन दिया।
चिप्स के सीईओ प्रभात मलिक ने कहा कि अब साइबर सुरक्षा केवल तकनीक तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सरकार की सेवाओं को सुरक्षित और बेहतर बनाने के लिए जरूरी हो गई है। यह कार्यशाला अधिकारियों को साइबर खतरों को समझने और सरकारी डिजिटल सिस्टम की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करेगी।
कार्यशाला में बताया गया कि कैसे साइबर हमलों की पहचान, रोकथाम और उनसे निपटने की रणनीतियाँ अपनाई जाएं। इसके अलावा कानूनी पहलुओं और नई चुनौतियों पर भी चर्चा हुई। डॉ. बिरुदावोलू ने बताया कि साइबर सुरक्षा का क्षेत्र आज दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, जो भारत की जीडीपी से तीन गुना बड़ा है। इसलिए राज्यों को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।
इस कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, समाज कल्याण विभाग की संचालक रोक्तिमा यादव, ग्रामीण आजीविका मिशन की संचालक जयश्री जैन, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन की महाप्रबंधक पद्मनी भोई साहू सहित कई विभागों के अधिकारी शामिल हुए।