मुख्यमंत्री के नाम 2 सूत्रीय मांग को लेकर अधिकारी- कर्मचारियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

विनोद साहू@कांकेर. छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता और सातवे वेतनमान पर गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर जिला मुख्यालय में राज्य शासन के कर्मचारियों ने कलम बंद काम बंद आंदोलन के तीसरे चरण के अंतिम दिन रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम 2 सूत्रीय मांग को लेकर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला को ज्ञापन सौपा गया ,
विदित हो की फेडरेशन व सभी संघों ने महंगाई भत्ता और गृहभाड़ा भत्ता की मांग को लेकर जून में शासन को हड़ताल नोटिस दिया था , सरकार की हठधर्मिता के कारण आंदोलन तीसरे चरण तक पहुंच गया तीसरे चरण में 25 जुलाई से 28 जुलाई तक जिला मुख्यालय सहित सभी तहसीलों में धरना प्रदर्शन चलता रहा और निर्धारित कार्यक्रम के तहत 29 जुलाई को लगभग 10000 कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर अपनी मंशा से सरकार को अवगत करा दिया । जिला संयोजक प्रमोद तिवारी के नेतृत्व में कांकेर जिला मुख्यालय में सरकारी कर्मचारियों ने रैली निकाली। जिला संयोजक ने स्पष्ट कह दिया अब अनिश्चितकालीन हड़ताल निश्चित लग रहा क्योंकी सरकार लगातार कर्मचारियों की उपेक्षा कर रही है और हमारा आंदोलन का तीसरा चरण भी आज पूर्ण हो गया है। अब चौथा चरण अनिश्चित कालीन की तिथि की घोषणा भी फेडरेशन का प्रांतीय निकाय बहुत जल्द करेगा । अनियमित कर्मचारियों और स्कूल रसोइया के मांग के संबंध में भी फेडरेशन ने पृथक से ज्ञापन सौंपा।