2 सूत्रीय मांगों को लेकर अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने निकाली बाइक रैली


जयप्रकाश साहू@बलौदाबाजार. मंहगाई भत्ता और गृहभाड़ा भत्ता और दो सूत्रीय मांग को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी का अनिश्चितकालीन हड़ताल छत्तीसगढ़ महतारी और मां सरस्वती की पूजन, वंदन, राष्ट्रगान और राजगीत से प्रारंभ हुआ। इसके बाद संघ के द्वारा सभा स्थल जनपद पंचायत कसडोल से मुख्य मार्ग से बाजार चौक होते हुये सभा स्थल तक बाइक रैली निकाली।

फेडरेशन संयोजक चितेश्वर प्रसाद वर्मा ने कर्मचारियों के हक की मांग को देने के लिए राज्य सरकार के खाली खजाने की बात पर अपने साथियों को निराश न होकर जोश के साथ हड़ताल में बने रहने का आह्वान किए। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में 104 संगठनों का समर्थन राज्य फेडरेशन को मिल रहा है। संघ के द्वारा कहा गया कि सरकार द्वारा जो फंड की कमी बताई जा रही है वो सरकार की कमियां है, हम तमाम संगठन लामबंद है और जब तक हमारा हक हमें मिल नहीं जाता प्रदर्शन किया जाएगा।

Exit mobile version