officer arrested: क्रीडा अधिकारी की अश्लीलता, शिक्षिका को अश्लील तस्वीरें भेजने पर कार्रवाई, बसंतपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

ललित सिंह ठाकुर @राजनादगांव। (officer arrested) जिले में व्हाट्सएप पर एक शिक्षिका को अश्लील तस्वीरें भेजने वाले शिक्षा विभाग के क्रीड़ा अधिकारी को बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अधिकारी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

young man's body found: ट्रैक्टर की टाली में मिला युवक का शव, खेत जाने को निकला था, खेत में मिली लाश, एडिशनल एसपी व डॉग स्क्वायड की टीम के साथ मौके पर पहुंची

अक्सर विवादों में रहे हैं क्रीडा अधिकारी

राजनांदगांव शिक्षा विभाग के क्रीडा अधिकारी किशोर मेहरा अक्सर विवादों में रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक महिला शिक्षिका को व्हाट्सएप पर कई अश्लील तस्वीरें भेज दी, इसके बाद शिक्षिका ने मामले की शिकायत बसंतपुर पुलिस से की है। मामले की जांच के बाद सत्यता प्रमाणित होने पर बसंतपुर पुलिस ने आरोपी क्रीड़ा अधिकारी किशोर मेहरा को आईटी एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में बसंतपुर थाने के प्रभारी लोमेश सोनवानी का कहना है कि राजनांदगांव में पदस्थ एक महिला शिक्षिका ने क्रीड़ा अधिकारी किशोर मेहरा पर अश्लील तस्वीरों के पीडीएफ भेजने की शिकायत दर्ज करायी थी, जिस पर जांच की गई और मामला सही पाया गया। इसके बाद आरोपी किशोर मेहरा की गिरफ्तारी(officer arrested)  की गई है।

Amendment: छत्तीसगढ़ नगर पालिका निर्वाचन नियम में महत्वपूर्ण संशोधन, इन जिलों के निर्वाचन अधिकारी और मास्टर ट्रेनर शामिल

 दोनों मोबाइलों की जांच साइबर सेल के माध्यम से कराई

(officer arrested) महिला शिक्षिका के द्वारा क्रीडा अधिकारी किशोर मेहरा के द्वारा भेजे गए अश्लील तस्वीरों के संबंध में रिपोर्ट लिखाई जाने के बाद पुलिस ने दोनों मोबाइलों की जांच साइबर सेल के माध्यम से कराई, जांच में यह प्रमाणित हुआ कि आरोपी क्रीड़ा अधिकारी किशोर मेहरा के मोबाइल फोन से उन्होंने शिक्षिका को अश्लील तस्वीरें भेजी है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी किशोर मेहरा को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version