देश - विदेश
Odisha: नक्सलियों का उत्पात, ठेकेदार को उतारा मौत के घाट, SUV समेत तीन वाहनों को लगाई आग

मलकानगिरी। (Odisha) उड़ीसा के मलकानगिरी में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। यहां ठेकेदार सुकुमार मंडल को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया। वहीं एक एसयूवी सहित तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया।(Odisha) मैथिली के गोलियागुड़ा में सड़क कार्यों में लगे मशीनों को आग के हवाले नक्सलियों ने कर दिया।
