बिलासपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने मवेशी तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए ओडिशा से रायपुर के वाहन मालिक गुरुवेंद्र नागरची (29) को गिरफ्तार किया है। आरोपी ओडिशा के नुआपाड़ा जिले में छिपकर मवेशी तस्करों को वाहन उपलब्ध कराता था और पकड़े जाने पर उनकी मदद करता था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर तस्करी में प्रयुक्त दो ट्रक और एक पिकअप जब्त किए हैं।
मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है। बीते 10 सितंबर को पुलिस ने खूंटाघाट के पास नाकेबंदी कर 17 मवेशियों से भरे ट्रक को पकड़ा था। इस दौरान उत्तरप्रदेश का एक तस्कर भी गिरफ्तार हुआ था। पूछताछ में कुरैशी गैंग के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू की।
जांच में पता चला कि पकड़े गए ट्रक का सौदा रायपुर जिले के अभनपुर के हसदा निवासी गुरुवेंद्र नागरची के नाम पर हुआ था। पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रैक कर ओडिशा से दबोच लिया। आरोपी लंबे समय से गिरोह के लिए वाहनों की व्यवस्था करता था और मवेशियों को उत्तरप्रदेश के बूचड़खाने तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाता था।
कोटा एसडीओपी नूपुर उपाध्याय ने बताया कि यह गिरोह रायपुर, बिलासपुर, कोरबा सहित आसपास के जिलों से मवेशियों को उठाकर उत्तरप्रदेश तक सप्लाई करता है। पुलिस ने अब तक चार तस्करों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है और अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। अधिकारियों का कहना है कि इस बार कार्रवाई एंड टू एंड होगी और गिरोह की पूरी चेन को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।