छत्तीसगढ़

महादेव सट्टा एप का फाउंडर रवि उप्पल गिरफ्तार, जल्द ही लाया जाएगा भारत

रायपुर। महादेव सट्टा एप के को फाउंडर रवि उप्पल को गिरफ्तार किया गया है. भिलाई का नाम सट्टेबाजी में फैलाने वाले में इसकी भूमिका अहम थी. मंगलवार को रवि उप्पल पर दुबई पुलिस ने शिकंजा कसा है. ईडी रवि उप्पल की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है. जल्द ही इसे भारत लाया जाएगा. मुख्य सरगना सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी की कोशिश भी जारी है.

रवि उप्पल की गिरफ्तारी के साथ ही पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया. रमन सिंह ने एक्स पर कहा “सट्टेबाजों का संरक्षण तब तक ही था जब तक कांग्रेस की सरकार थी. कांग्रेसी कुशासन के अंत के साथ ही अब अपराधियों के अंत की दिशा में छत्तीसगढ़ बढ़ चला है. हमारे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने महादेव सट्टा एप का पौधा रोपा और ईडी की कार्रवाई के बीच छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार संरक्षण की दीवार बनकर खड़ी रही. उस कांग्रेसी कुशासन की दीवार गिरते ही, छत्तीसगढ़ में भाजपा की नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले ही महादेव सट्टा एप में हो रही गिरफ्तारी इस बात का प्रमाण है कि भाजपा के सुशासन में किसी भी तरह के अवैध कार्य करने वाला कोई नहीं बच पायेगा. अपराधी चाहे भिलाई में हो या साथ समंदर पार दुबई में जिसनें भी छत्तीसगढ़ को लूटा है उसे हथकड़ी में जकड़ कर कeनून के सामने पेश होना होगा.”

जानिए कौन है रवि उप्पल

रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर महादेव सट्टा किंग के सरगना हैं. दोनों देश से भाग कर विदेश में डेरा जमाए हुए हैं. दोनों के खिलाफ ईडी ने अरेस्ट वारेंट जारी किया हुआ है. इस अरेस्ट वारंट के आधार पर ईडी ने इंटरपोल से संपर्क किया. उप्पल और चंद्राकर के खिलाफ ईडी ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया है. जिसके आधार पर दुबई पुलिस ने रवि उप्पल को गिरफ्तार किया. अब जल्द उसे भारत लाया जाएगा. सट्टा किंग का मुख्य सरगना सौरभ चंद्राकर अब भी फरार है. दोनों के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया था.

Related Articles

Back to top button