बीजेपी विधायक की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल हो रही हैं. रश्मि वर्मा नरकटियागंज से विधायक है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों एक बयान जारी कर कहा है कि उनको बदनाम करने के लिए और उनका चरित्र हनन करने के लिए एडिट कर आपत्तिजनक तस्वीर वायरल की जा रही हैं. उन्होंने लोगों अपील की है वह इस तरह की फोटो पर ध्यान न दें और अपने मोबाइल से इसे डिलीट कर दें और जो भी इस प्रकार की फोटो वायरल कर रहे हैं उनके बारे में मुझे सूचित करें.
विधायक ने कहा कि जिन लोगों ने इस तरह की तस्वीर वायरल की है उनके खिलाफ एफआईआर और मानहानि का केस करने जा रही हूं. इन तस्वीरों में जो शख्स रश्मि वर्मा के साथ दिखाई दे रहा है उसका नाम संजय सारंगपुरी बताया जा रहा है.
सारंगपुरी और विधायक ने कराई एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर
इस बीच मीडिया रिपोट्स के मुताबिक रश्मि वर्मा और संजय सारंगपुरी ने एक दूसरे के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. विधायक ने संजय सारंगपुरी पर हथियार के बल पर किडनैप कर 2 करोड़ रुपए मांगने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि 14 अगस्त को हथियार के रूप में उन्हें पटना से मोहतिहारी ले जाया गया और रास्ते में 2 करोड़ की डिमांड की. संजय सारंगपुरी ने मोतिहारी के नगर थाने में दर्ज अपनी FIR में भाजपा विधायक पर आरोप लगाया है कि रश्मि वर्मा ने अपने परिवार और सरकारी बॉडीगार्ड के साथ मिलकर उनके घर में लूट की है.