ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

फरसाबहार, कुनकुरी और मनोरा में पोषण पुनर्वास केंद्रों का सीएम साय ने किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री साय ने किया सत्य साईं मातृत्व-शिशु चिकित्सालय का निरीक्षण

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसाबहार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान फरसाबहार, कुनकुरी और मनोरा में नवस्थापित पोषण पुनर्वास केंद्रों का शुभारंभ किया।

तीनों केंद्र 10-10 बिस्तरों की सुविधा के साथ प्रारंभ किए गए हैं। इसके साथ ही जशपुर जिले में पोषण पुनर्वास केंद्रों की कुल संख्या बढ़कर 6 हो गई है, जिससे कुपोषण से जूझ रहे बच्चों के उपचार को मजबूती मिलेगी।

मुख्यमंत्री साय ने पुनर्वास केंद्रों में भर्ती कुपोषित बच्चों की माताओं से मुलाकात कर बच्चों के स्वास्थ्य और उपचार की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों को पोषण कीट के साथ खिलौने भी भेंट किए और माताओं को संतुलित आहार व नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व के बारे में समझाया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सीएचसी फरसाबहार में निर्माणाधीन श्री सत्य साईं मातृत्व-शिशु चिकित्सालय का भी मुआयना किया।

यह अस्पताल मुख्यमंत्री के विशेष प्रयासों से बनाया जा रहा है, जहां नवजात शिशुओं और बच्चों के उपचार के साथ गर्भवती महिलाओं के लिए ऑपरेशन सहित समस्त आवश्यक चिकित्सकीय सेवाएं विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा आधुनिक तकनीक से उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

इसी दिशा में जशपुर जिले में मेडिकल कॉलेज, प्राकृतिक चिकित्सा एवं फिजियोथेरेपी केंद्र, शासकीय नर्सिंग कॉलेज और शासकीय फिजियोथेरेपी कॉलेज के निर्माण कार्य भी प्रगति पर हैं, जिससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का व्यापक विस्तार होगा।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, कमिश्नर नरेंद्र कुमार दुग्गा, आईजी दीपक कुमार झा, कलेक्टर रोहित व्यास, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एस. जात्रा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button