स्वच्छता में नंबर वन शहर का थाना बना सफाई में जीरो…गंदगी ऐसी की सालों से सफाई नहीं..थाना प्रभारी ने पल्ला झाड़ा

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के सपने को अंबिकापुर का कोतवाली थाना पलीता लगता हुआ नजर आ रहा हैं. आपने अमूमन देखा होगा कि घरों के साफ-सफाई सहित टॉयलेट की साफ-सफाई की जाती होगी. लेकिन कोतवाली थाना अंबिकापुर का टॉयलेट ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कई सालों से साफ-सफाई नहीं की गई होगी.
दरसअल अंबिकापुर के कोतवाली थाना की साफ सफाई की जिम्मेदारी थाना प्रभारी की होती है. लेकिन आप इस वीडियो से खुद ही समझ सकते हैं कि किस तरह की कोतवाली थाने की साफ-सफाई की जाती होगी. जब हमने कोतवाली थाना प्रभारी रूपेश नारंग से टॉयलेट की साफ-सफाई को लेकर सवाल किया तो उन्होंने ठहाके लगाते हुए उल्टा मीडिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि आपके द्वारा ही गंदा किया जाता होगा. बोलकर अपना पल्ला झाड़ लिया. बहरहाल आप समझ सकते हैं कि स्वच्छता में नंबर वन आने वाले अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में इस तरह की साफ-सफाई होती होगी तो अन्य सरकारी संस्थाओं का क्या हाल होगा।