NTPC सीपत प्लांट हादसा: एक मजदूर की मौत, चार घायल, गेट के बाहर परिजनों का हंगामा

बिलासपुर। जिले के NTPC सीपत प्लांट में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ। यूनिट-5 में मेंटेनेंस कार्य के दौरान प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म टूट गया, जिससे 1 मजदूर की मौत हो गई और 4 घायल हो गए। मृतक की पहचान श्याम साहू, निवासी पोड़ी गांव (सीपत थाना क्षेत्र) के रूप में हुई है। हादसे के तुरंत बाद घायलों को NTPC अस्पताल, सिम्स और अपोलो अस्पताल भेजा गया। सिम्स में श्याम साहू ने दम तोड़ दिया, जबकि 4 घायलों का इलाज जारी है, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे की सूचना मिलते ही मजदूरों के परिजन बड़ी संख्या में NTPC प्लांट गेट पर जमा हो गए और सड़क पर चक्काजाम कर प्रदर्शन करने लगे। परिजनों का आरोप है कि प्रबंधन हादसे की सही जानकारी नहीं दे रहा और उन्हें प्लांट के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा। इस दौरान गेट के बाहर रोते-बिलखते लोगों की भीड़ देखी गई।
NTPC सीपत के जनसंपर्क अधिकारी प्रवीण रंजन भारती ने बताया कि हादसे में 5 संविदा श्रमिक घायल हुए थे। तीन को NTPC अस्पताल, एक को सिम्स और एक को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिम्स में एक की मौत हुई है, अपोलो में एक का इलाज चल रहा है, जबकि तीन को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और रिपोर्ट के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। हादसे ने एक बार फिर औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा मानकों और श्रमिकों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।