Chhattisgarh

NSUI का संसद घेराव: छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के नेतृत्व में हजारों छात्र शामिल

मनेंद्रगढ़। दिल्ली में संसद के बाहर NSUI ने बड़ा प्रदर्शन किया, जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के नेतृत्व में हजारों छात्र नेता शामिल हुए। इस दौरान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नीरज पांडे की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ से इतनी बड़ी संख्या में छात्रों का दिल्ली आना उनकी मजबूत इच्छाशक्ति को दर्शाता है।

प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा कि मोदी सरकार देश की शिक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है और छात्रों के भविष्य को अंधकार में धकेल रही है। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि छात्र सड़कों पर क्यों उतरने को मजबूर हैं? UGC के तानाशाही नियम क्यों थोपे जा रहे हैं? पेपर लीक और बढ़ती बेरोजगारी पर सरकार चुप क्यों है? NEP 2020 को जबरदस्ती लागू क्यों किया जा रहा है? शिक्षा के भगवाकरण का विरोध करने वाले छात्रों की आवाज क्यों दबाई जा रही है?

NSUI का आक्रोश: “छात्र अत्याचार सहन नहीं करेंगे”

नीरज पांडे ने साफ कहा कि छात्र अब अन्याय सहन नहीं करेंगे। संसद घेराव के दौरान छात्रों ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और शिक्षा सुधार की मांग की। इस प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ NSUI के जिला अध्यक्ष कासिम अंसारी, संकेत शर्मा, भावेश जैन, ऋषि तिवारी, सौरव मिश्रा सहित कई पदाधिकारी और छात्र नेता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button