छत्तीसगढ़

NTPC परीक्षा में धांधली के खिलाफ आंदोलनरत अभ्यर्थियों के समर्थन में आए NSUI कार्यकर्ता, केंद्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

शिव शंकर साहनी @अंबिकापुर। एनटीपीसी परीक्षा में धांधली के खिलाफ आंदोलनरत अभ्यर्थियों पर सरकार द्वारा पुलिसिया दमन और लाठीचार्ज के खिलाफ अंबिकापुर के रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान बड़ी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता जुटे हुए थे। यहां एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने घटना के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की साथ ही केंद्रीय रेल मंत्री के नाम स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा। एनएसयूआई के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल को रेलवे स्टेशन में तैनात किया गया था।

Dhamtari: अवैध रेत खनन एवं परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 7 वाहन जब्त, कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व विभाग ने ग्राम जंवरगांव, अमेठी व भरारी की रेत खदानों में दी दबिश

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एनएसयूआई के प्रदेश सचिव नीतीश ताम्रकार ने कहा कि एनटीपीसी के परीक्षा परिणाम में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। जिसके विरोध में प्रदेश आह्वान पर एनएसयूआई ने रेलवे स्टेशन में विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान एनएसयूआई ने केंद्रीय रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर पीड़ित छात्रों को न्याय दिलाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button