NSUI ने किया राजभवन का घेराव, 5 सूत्रीय मांगों को लेकर हजारों कार्यकर्ता घेराव को पहुंचे….पढ़िए उनकी मांगे

रायपुर। (NSUI) आज को एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में “छात्र किसान अधिकार मार्च” के नाम से आज पांच सूत्रीय मांग को लेकर राजभवन का घेराव करने गए।(NSUI)  इस घेराव में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन एवं प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव विशाल चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। (NSUI) इस घेराव में प्रदेश से आए हुए हजारों एनएसयूआई के कार्यकर्ता राजीव भवन से राजभवन की ओर पैदल मार्च कर गए। इसी के साथ केंद्र सरकार के खिलाफ छात्र विरोधी होने का आरोप लगाया इसके साथ जमकर नारेबाजी करते हुए हजारों कार्यकर्ता राजभवन को घेरने के लिए पहुंचे।।

केंद्र सरकार से एनएसयूआई छत्तीसगढ़ की प्रमुख मांग:-

▪अमरकंटक आदिवासी विश्वविद्यालय का छत्तीसगढ़ में कैंपस खोला जाए।।

▪छत्तीसगढ़ में सीबीएससी एवं यूजीसी का स्थानीय कार्यालय शुरू किया जाए।

▪तीन काले कृषि कानून को वापस लिया जाए।

▪छत्तीसगढ़ में संभागवार नए सैनिक स्कूल की स्थापना की जाए।

▪छत्तीसगढ़ में नए केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की जाए।।

Exit mobile version