ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

अमलीडीह एक्सप्रेस-वे जॉइंट रोड निर्माण को लेकर NSUI ने निगम को दिया अल्टीमेटम

रायपुर। रायपुर के अमलीडीह एक्सप्रेस-वे जॉइंट रोड के अधूरे निर्माण को लेकर नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम जोन क्रमांक 10 कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए जल्द कार्य शुरू कराने की मांग की। उन्होंने जोन कमिश्नर को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं किया गया तो संगठन आंदोलन करेगा।

NSUI कार्यकर्ताओं ने कहा कि अमलीडीह एक्सप्रेस-वे जॉइंट रोड की स्थिति बदहाल हो चुकी है। अधूरे निर्माण के कारण क्षेत्र में जलभराव, ट्रैफिक जाम और आए दिन दुर्घटनाओं की स्थिति बनी हुई है, जिससे आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सिर्फ सड़क ही नहीं, कार्यकर्ताओं ने सफाई व्यवस्था, नाली निर्माण, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत और पेयजल संकट जैसी बुनियादी सुविधाओं को लेकर भी शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि निगम प्रशासन की लापरवाही के चलते स्थानीय लोगों की दिक्कतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। NSUI प्रदेश सचिव कुणाल दुबे ने कहा कि सड़क और अन्य समस्याओं को लेकर जनता में आक्रोश है। यदि निगम प्रशासन ने जल्द कार्यवाही नहीं की, तो NSUI उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

ज्ञापन सौंपने वालों में कुणाल दुबे के साथ हेमंत पाल (प्रभारी महामंत्री), तारिक अनवर खान (जिला उपाध्यक्ष), संस्कार पांडेय (जिला महासचिव), तनिष्क मिश्रा, रोहन बाग और अन्य कार्यकर्ता तथा स्थानीय नागरिक शामिल रहे। संगठन ने चेतावनी दी है कि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो सड़कों पर उतरकर विरोध किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button