NSUI ने IND-SA मैच में छात्रों के लिए 15% टिकट मुफ्त करने की मांग की, प्रदर्शन की चेतावनी दी

रायपुर। छत्तीसगढ़ NSUI ने प्रदेश के छात्रों के लिए 3 दिसंबर को नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच में 15% टिकट स्थानीय छात्रों के लिए निशुल्क उपलब्ध कराने की मांग उठाई है।
एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर रविकांत अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। NSUI ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो वे प्रदर्शन करेंगे। उनका कहना है कि IND-SA मैच में छात्रों के लिए टिकट फ्री होनी चाहिए।
ज्ञापन में बताया गया कि स्टेडियम की क्षमता 65,000 दर्शक है, लेकिन CSCS ने केवल 1,500 टिकट छात्रों के लिए 800 रुपये में जारी किए। छात्रों के लिए यह राशि बहुत अधिक है। प्रदेश में लगभग 50 लाख छात्र पढ़ाई कर रहे हैं और बड़ी संख्या में छात्र मैच को प्रत्यक्ष देखना चाहते हैं।
अमित शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रतिभाओं की भूमि रहा है। राज्य के प्रमुख खिलाड़ियों में शशांक सिंह (IPL स्टार), अमंदीप खरे (पूर्व U-19 इंडिया खिलाड़ी और रणजी टीम कप्तान), अजय मंडल, आशिष डहरिया, आर्यन भाटिया और हरप्रीत सिंह शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ये खिलाड़ी छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और छात्रों तक क्रिकेट के प्रति उत्साह पहुंचाना जरूरी है।
NSUI ने मांग की है कि छात्रों को कम से कम 15% सीटें यानी लगभग 10,000 टिकट निशुल्क उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने विभाग से 48 घंटे के भीतर निर्णय लेने की बात कही।
इसके अलावा NSUI ने घोषणा की कि वे छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन (CSCS) के अध्यक्ष से भी मिलेंगे और छात्रहित को प्राथमिकता देने का आग्रह करेंगे। उन्होंने साफ कहा कि यदि छात्रों की मांगें नहीं मानी गईं, तो स्टेडियम का घेराव किया जाएगा और मैच का विरोध किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन पर होगी।





