
अनिल गुप्ता@भिलाई। पुरैना एनएसपीसीएल स्टैग परिवहन ठेका की स्पर्धा को लेकर ट्रांसपोर्टर से हुए विवाद के मामले में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल डी सुदर्शन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ट्रांसपोर्टर पंकज सिहं के खिलाफ धारा 307 के तहत जुर्म दर्ज किया है। वहीं चालक शिव शंकर की शिकायत पर अन्य के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
मारपीट की मिली है शिकायत
भिलाई तीन टीआई विनय बघेल ने बताया कि 9 मार्च की घटना है। खुर्सीपार सुभाष नगर निवासी प्रार्थी डी. सुदर्शन पिता डी रवि (25 वर्ष) ने मारपीट की शिकायत की। जिसकी जांच की गई। डी सुदर्शन को शासकीय अस्पताल सुपेला भेजा गया। डॉक्टर ने सिर में गंभीर चोट का एक्सरे कराने की सलाह दी। उसे एक्सरे कराया गया।