छत्तीसगढ़बलौदाबाजार

आदया शक्ति महिला उत्थान ने गरीब बच्चों को बांटे कॉपी और पेन

जय प्रकाश साहू@बलौदाबाजार. आदया शक्ति महिला उत्थान ने बलौदाबाजार जिला के कसडोल स्थिति आदर्श प्राथमिक शाला कसडोल में 100 जरूरत मंद बच्चो को कॉपी और पेन वितरण किया. आदया शक्ति महिला उत्थान के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी साहू ने चर्चा के दौरान मीडिया से कहा हमारा एनजीओ चलाने का मतलब ही हैं महिला शक्ति को आगे लाना साथ ही गरीब जरूरतमंद की मदद करना। साथ ही गलत गतिविधियों वाले असामाजिक लोगो को रोकना,,,,

आदया शक्ति महिला उत्थान के मीडिया प्रभारी और कसडोल नगर पंचायत के अध्यक्ष नीलू चंदन साहू ने बताया आदर्श प्राथमिक शाला के जरूरतमंद 100 बच्चो को कॉपी सहित पेंसिल का वितरण किया गया आगे भी हर सम्भव जरूरतमंद की मदद करने हमारा संघ आगे रहेगा साथ ही कसडोल क्षेत्र में अवैध शराब पर अंकुश लगाने जल्द आगे आएगा,, आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संघ के मीडिया प्रभारी नीलू चंदन साहू, रामेश्वरी साहू, ललिता,रूखमणी,हेमलता, सहित काफी संख्या में सदस्य मौजूद रहे,,,

Related Articles

Back to top button