देश - विदेश
UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान- जेलें अब अपराधियों के मौज मस्ती का अड्डा नहीं रहीं

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कभी गुंडे,माफिया के लिये मौज मस्ती का केन्द्र रहीं राज्य की जेलों में अब अपराधियों को सुधरने का मौका दिया जाता है।
योगी ने रविवार को यहां 126 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित जिला कारागार का लोकार्पण समेत कुल 245 करोड़ रुपये की लागत वाली 122 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश की जेलों को सुधारगृह के रूप में बदला है। (UP) यहां अपराधियों को सुधरने का अवसर दिया गया है।
(UP) जेलों को अपराध का गढ़ या अपराधियों की मौज मस्ती का केंद्र नहीं बनने दिया है। एक दौर वह भी था जब सत्ता माफिया का शागिर्द बन उसके पीछे चलती थी, आज माफिया पर हमारी सरकार का बुलडोजर चलता है।