छत्तीसगढ़
माओवादियों ने चुनाव कर्मियों से अपील के साथ जारी की चेतावनी..

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। माओवादियों ने चुनाव कर्मियों से अपील के साथ चेतावनी जारी की है। नक्सलियों के पश्चिम डिवीजन कमेटी सचिव मोहन के हवाले से जारी पर्चे में आधार इलाकों में चुनाव कर्मियों को दाखिल ना होने की अपील की गई है. वही दाखिल होने की स्थिति में उन्हें जान का खतरा भी बताया गया है. पर्चे में आधार इलाको में मतदान बहिष्कार की बात भी दोहराई गई है.