
नितिन@रायगढ़। चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के स्वास्तिक विहार कॉलोनी में एक 23 वर्षीय युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही चक्रध्रनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की प्रारंभिक जांच शुरु करते हुए, घटना की जांच में लग गई। जांच में पता चला कि मृत युवती अपने माँ के साथ कालोनी में रहती थी। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने हत्या की आशंका जाहिर की है। वही घटना स्थल पर डॉग स्कॉयड के साथ फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया था।
पुलिस ने जांच के बाद घर को सील करने की साथ ही मृत युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
जानकारी मिल रही है कि पुलिस मामले को गम्भीरता से लेते हुए लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है। पुलिस मामले को प्रेम प्रसग से जोड़कर भी देख रही है। जो हत्या की मुख्य वजह भी हो सकती है।
फिलहाल युवती का शव मिलने की खबर से वायरल होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।।